मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) पंकज आडवाणी रविवार को यहां पश्चिम भारत बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में एस श्रीकृष्णा को बिलियर्ड्स फाइनल में 822-520 से हराकर एक और खिताब जीत लिया।
भारत के 27 बार के विश्व चैंपियन आडवाणी ने रविवार को खिताबी मुकाबलों में लगातार छठी जीत दर्ज की।
आडवाणी को खिताबी जीत के लिए दो लाख रुपये की इनामी राशि मिली जबकि उप विजेता रहे तमिलनाडु के श्रीकृष्णा को एक लाख 20 हजार रुपये मिले।
सेमीफाइनल में शिकस्त झेलने वाल ध्वज हारिया और शाहयन राजमी दोनों को 60-60 हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिली।
खिताबी मुकाबले में आडवाणी और श्रीकृष्णा दोनों ने धीमी शुरुआत की और बड़े ब्रेक बनाने में नाकाम रहे।
तीन घंटे चले इस मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक आडवाणी का दबदबा रहा जिन्होंने 57, 120, 62, 86, और 56 के ब्रेक बनाए जबकि श्रीकृष्णा सिर्फ एक बार 94 अंक बड़ा ब्रेक बना पाए।
इससे पहले सेमीफाइनल में आडवाणी ने मुंबई के प्रतिभावान राजमी को एकतरफा मुकाबले में 1320-300 से हराया। आडवाणी ने पांच ब्रेक 100 अंक से अधिक जबकि एक ब्रेक 200 अंक से अधिक का बनाया।
श्रीकृष्णा ने भी हारिया के खिलाफ 953-378 की आसान जीत दर्ज की।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द