टीम के भीतर अभ्यास मैच में पंत का शतक, शुभमन के 85 रन

टीम के भीतर अभ्यास मैच में पंत का शतक, शुभमन के 85 रन

  •  
  • Publish Date - June 12, 2021 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

साउथम्पटन, 12 जून ( भाषा ) विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम के भीतर आपस में खेले गए अभ्यास मैच में ऋषभ पंत ने नाबाद शतक जमाया जबकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 85 रन की पारी खेली ।

दो टीमों की कप्तानी विराट कोहली और केएल राहुल ने की । एक टीम में सारे बल्लेबाज और दूसरी में नियमित गेंदबाजों के साथ राहुल, रिधिमान साहा और हनुमा विहारी थे ।

पंत ने 94 गेंद में नाबाद 121 रन बनाये । वहीं रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए गिल ने 135 गेंद में 85 रन की पारी खेली । समझा जाता है कि आउट होने के बाद भी बल्लेबाजों को खेलने के कई मौके दिये गए ।

अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 36 रन देकर कोहली की टीम के तीन बल्लेबाजों को आउट किया ।

दूसरे दिन बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो फुटेज में कप्तान कोहली लंबे समय बाद गेंदबाजी करते दिखे जिन्होंने राहुल को गेंद डाली ।

भाषा मोना

मोना