पार्थसारथी, तविश ने फेनेस्टा ओपन अंडर-16 का खिताब जीता

पार्थसारथी, तविश ने फेनेस्टा ओपन अंडर-16 का खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 04:37 PM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 04:37 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त पार्थसारथी मुंधे और आठवीं वरीयता प्राप्त तविश पाहवा शनिवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में क्रमश: लड़कियों और लड़कों के अंडर-16 वर्ग में चैंपियन बने।

इन दोनों खिलाड़ियों ने युगल वर्ग में भी अपनी जोडियों के साथ जीत दर्ज की।

लड़कियों के अंडर-16 एकल फाइनल में पार्थसारथी ने श्रीनिति चौधरी की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए तीन सेटों के मुकाबले में 6-0, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की।

तविश ने लड़कों के अंडर-16 एकल फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए मन्नान अशोक अग्रवाल को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।

तविश ने इसके बाद लडकों के युगल में प्रकाश सारन के साथ जोड़ी बनाकर दोहरी सफलता हासिल की। इस जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त मन्नान अशोक अग्रवाल और ओम रमेश पटेल को रोमांचक मुकाबले में 1-6, 7-5, 10-6 से हराया।

पार्थसारथी और आकांशा घोष ने लड़कियों के अंडर-16 युगल फाइनल में सनमिता हरिनी लोकेश और दीपशिखा विनय अगामूर्ति को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 से हराया।

दूसरी वरीयता प्राप्त जेन्सी कनाबर ने शीर्ष वरीयता प्राप्त पद्माप्रिया रमेशकुमार को 6-2, 6-2 से हराकर लड़कियों की अंडर-14 एकल स्पर्धा का खिताब जीत लिया।

हर्ष मारवाह ने लड़कों के अंडर-14 एकल फाइनल में उलटफेर करते हुए पांचवीं वरीयता प्राप्त आरव मुले को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता