पार्थिव, परेरा ने दिलाई गुजरात जाइंट्स को दूसरी जीत

पार्थिव, परेरा ने दिलाई गुजरात जाइंट्स को दूसरी जीत

  •  
  • Publish Date - September 20, 2022 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

लखनऊ, 20 सितंबर (भाषा) पार्थिव पटेल और तिसारा परेरा ने दबाव की परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखकर गुजरात जाइंट्स को यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मणिपाल टाइगर्स पर दो विकेट से जीत दिलाई।

जाइंट्स ने 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान वीरेंद्र सहवाग (एक) और तिलकरत्ने दिलशान (शून्य) के विकेट तीन गेंदों के अंदर गंवा दिए। इन दोनों को जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस मोपोफू (2/26) ने आउट किया।

पार्थिव ने ऐसे में 17 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली जबकि परेरा ने 20 गेंदों पर 22 रन बनाये जिससे जाइंट्स ने 17.2 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। मणिपाल की तरफ से मुथैया मुरलीधरन, परविंदर अवाना, हरभजन सिंह और मोपोफू ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले मणिपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 120 रन बनाये थे। उसकी तरफ से रविकांत शुक्ला ने 32 और मोहम्मद कैफ ने 24 रन का योगदान दिया। जाइंट्स के लिए दिलशान और अशोक डिंडा ने दो-दो विकेट लिए।

भाषा पंत

पंत