PBKS vs RR : पंजाब और राजस्थान के बीच आज होगा कड़ा मुकाबला, जानें अब तक किसका रहा पलड़ा भारी…

PBKS vs RR : पंजाब और राजस्थान के बीच आज होगा कड़ा मुकाबला : PBKS vs RR: There will be a tough fight between Punjab and Rajasthan today

  •  
  • Publish Date - May 19, 2023 / 06:22 PM IST,
    Updated On - May 19, 2023 / 06:22 PM IST

नई दिल्ली । आज आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का यह इस सीजन आखिरी लीग मुकाबला है। अभी तक 13-13 मैचों में पंजाब और राजस्थान ने 6-6 मुकाबले जीते हैं। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स के मुकाबले थोड़ा मजबूत नजर आ रहा है। इस मैच में यदि राजस्थान की टीम को जीत हासिल होती है तो वह अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को कायम रख पायेगी। लेकिन इसके लिए उन्हें दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। दोनों टीम का आमना-सामना अब तक 25 बार हो चुका है। इसमें राजस्थान की टीम ने 14 बार जबकि पंजाब की टीम ने 11 बार जीत हासिल की है। दोनों में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखेगी।

यह भी पढ़े :  आतंकी संगठन HUT के आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा, ‘आतंकियों के अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से हो सकते हैं संबध’ 

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), जो रूट, ध्रूव जोरेल, शिमरन हेटमायर, आर अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, यूजी चहल।

यह भी पढ़े : SRH vs RCB : सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन खेल रहे तूफानी पारी, 25 गेंदो पर बना डाले 52 रन…