PCB chairman Mohsin Naqvi appointed as ACC president | Image- IBC24 news File
PCB chairman Mohsin Naqvi appointed as ACC president : दुबई: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का नया अध्यक्ष बनाया गया है। क्रिकेट की इस महाद्वीपीय संस्था ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की और बताया कि नकवी तत्काल प्रभाव से यह पद संभालेंगे।
Read More: एएफआई ने फेड कप से पहले एथलीटों के लिए कम से कम एक प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य किया
नए अध्यक्ष बनाए जाने पर मोहसिन नकवी ने खुशी जाहिर की और एशिया को विश्व क्रिकेट की धड़कन बताया। उन्होंने कहा, “एसीसी की अध्यक्षता संभालना मेरे लिए सम्मान की बात है। एशिया क्रिकेट का केंद्र बना हुआ है और मैं इसे और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सभी सदस्य बोर्डों के साथ मिलकर काम करूंगा। हम नए अवसर बनाएंगे, सहयोग बढ़ाएंगे और क्रिकेट के विकास को आगे बढ़ाएंगे।”
PCB chairman Mohsin Naqvi appointed as ACC president: मोहसिन नकवी, श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा की जगह लेंगे। सिल्वा ने अपनी कार्यकाल को याद करते हुए कहा, “एसीसी के अध्यक्ष के रूप में काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। हमारे सदस्य बोर्डों की प्रतिबद्धता ने एशियाई क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। मैं पूर्व अध्यक्ष जय शाह का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके नेतृत्व में एशिया कप के व्यावसायिक अधिकारों को बड़ी सफलता मिली और क्रिकेट को नई दिशा मिली। मुझे विश्वास है कि मोहसिन नकवी के नेतृत्व में एसीसी और आगे बढ़ेगा।”
Read Also: अल्टीमेट टेबल टेनिस में कोचिंग में पदार्पण करेंगे पेइफर, रमन
गौरतलब है कि मोहसिन नकवी फरवरी 2024 से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनकी यह नई जिम्मेदारी एशियाई क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।
PCB chairman Mohsin Naqvi appointed as ACC president
Read @ANI Story | https://t.co/KJv4qCHg7r#MohsinNaqvi #ACC #AsianCricketCouncil #cricket #PCB pic.twitter.com/flMG3LUhq5
— ANI Digital (@ani_digital) April 3, 2025