पीटर शमाइकल ने मैच फिर से शुरू करने की आलोचना की | Peter Shmichael criticises restarting match

पीटर शमाइकल ने मैच फिर से शुरू करने की आलोचना की

पीटर शमाइकल ने मैच फिर से शुरू करने की आलोचना की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : June 13, 2021/12:24 pm IST

कोपेनहेगन, 13 जून (एपी) डेनमार्क के पूर्व गोलकीपर पीटर शमाइकल ने शनिवार के क्रिस्टियन एरिक्सन मैदान पर बेहोश होकर गिर जाने के बाद यूरोपीय चैम्पियनशिप के मैच को फिर से शुरू करने के फैसले की आलोचना की है।

शमाइकल ने डेनमार्क और फिनलैंड के बीच मैच को पूरा करने के यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल के शासी निकाय) के फैसले को ‘बेतुका निर्णय’ करार दिया।

पहले हॉफ के अंतिम क्षणों में एरिक्सन मैदान पर गिर गये और उन्हें आपातकालीन चिकित्सा के बाद तुरंत उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस कारण मैंच लगभग 90 मिनट तक रुका रहा।

यूएफा ने डेनमार्क को इस मैच के बाकी बचे हुए हिस्से को रविवार को खेलने का विकल्प दिया था लेकिन टीम ने इसे शनिवार को खत्म करने का फैसला किया।

शमाइकल ने ‘बीबीसी रेडियो फाइन लाइव’ में कहा कि यूएफा को इस मामले में ‘एक अलग परिदृश्य दिखाते हुए थोड़ी हमदर्दी बरतनी चाहिये थी।’

पीटर शमाइकल के बेटे कास्पर शमाइकल डेनमार्क की मौजूदा टीम में गोलकीपर है और वह इस मैच को खेल रहे थे।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers