पीजीटीआई टूर्नामेंट: ओम प्रकाश, सचिन बैसोया और शुक्र बहादुर को संयुक्त बढ़त

पीजीटीआई टूर्नामेंट: ओम प्रकाश, सचिन बैसोया और शुक्र बहादुर को संयुक्त बढ़त

  •  
  • Publish Date - November 23, 2023 / 06:51 PM IST,
    Updated On - November 23, 2023 / 06:51 PM IST

डिगबोई (असम), 23 नवंबर (भाषा) पीजीटीआई रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे महू के ओम प्रकाश चौहान, दिल्ली के सचिन बैसोया और नेपाल के शुक्र बहादुर राय यहां 80 लाख रुपये इनामी इंडियन ऑयल सर्वो मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।

ओम प्रकाश, सचिन और शुक्र बहादुर का दो दौर के बाद कुल स्कोर नौ अंडर 135 है।

सुबह धुंध के कारण देर से खेल शुरू होने और शाम को कम रोशनी के कारण दूसरे दौर का खेल पूरा नहीं हो पाया है।

कपिल कुमार, मोहम्मद अजहर और श्रीलंका के अनुरा मोहना आठ अंडर 136 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर चल रहे हैं।

भाषा सुधीर मोना

मोना