प्रधानमंत्री मोदी ने यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया

  •  
  • Publish Date - July 13, 2021 / 09:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर मंगलवार को दुख व्यक्त करते हुए उन्हें टीम के साथियों, प्रशंसकों के साथ-साथ उभरते क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बताया।

मध्यक्रम में अपनी जुझारू बल्लेबाजी के कारण भारतीय क्रिकेट में विशेष पहचान बनाने वाले और 1983 विश्व कप के नायक यशपाल शर्मा का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

वह 66 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ श्री यशपाल शर्मा जी 1983 की मशहूर टीम सहित भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत प्रिय सदस्य थे। वह टीम के साथियों, प्रशंसकों के साथ-साथ उभरते क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणा थे। उनके निधन से शोक में हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है। ओम शांति।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत