पूरन की धमाकेदार पारी से डेक्कन ग्लेडिएटर्स जीता

पूरन की धमाकेदार पारी से डेक्कन ग्लेडिएटर्स जीता

  •  
  • Publish Date - November 24, 2022 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

अबू धाबी, 24 नवंबर (भाषा) निकोलस पूरन के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अबू धाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम अबू धाबी को 35 रन से हराया।

पूरन ने आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 77 रन बनाए जिससे डेक्कन की टीम ने छह विकेट पर 134 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

टीम अबू धाबी किसी भी समय लक्ष्य तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी और डेक्कन के गेंदबाजों ने उसे छह विकेट पर 99 रन पर रोक दिया।

उसकी तरफ से जेम्स विन्से ने सर्वाधिक 37 रन बनाए जबकि फेबियन एलेन ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया।

भाषा पंत

पंत