प्रधान और सेंथिलकुमार ने किया उलटफेर, अक्षया श्री का विजयी अभियान जारी

प्रधान और सेंथिलकुमार ने किया उलटफेर, अक्षया श्री का विजयी अभियान जारी

  •  
  • Publish Date - August 24, 2021 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

चेन्नई, 24 अगस्त (भाषा) अभिषेक प्रधान और वेलावन सेंथिलकुमार ने मंगलवार को यहां एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर पीएसए चैलेंजर स्क्वाश टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में शीर्ष दो वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हराकर उलटफेर किया।

इंडियन स्क्वाश अकादमी में चल रहे टूर्नामेंट में प्रधान ने शीर्ष वरीय अभय सिंह को पुरुष क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में 11-8, 11-6, 11-6 से हराया जबकि सेंथिलकुमार ने दूसरे वरीय हरिंदर पाल सिंह संधू के पहले गेम के दौरान मुकाबले से हटने पर अगले दौर में जगह बनाई। संधू जब मुकाबले से हटे तब सेंथिलकुमार 9-4 से आगे चल रहे थे।

सातवें वरीय राहुल बेठा ने तीसरे वरीय आदित जावेरी को 11-7, 11-6, 11-1 से हराया।

महिला वर्ग में सोमवार को वरीय खिलाड़ियों को हराने वाली अक्षया श्री ने तीसरी वरीय सचिका बलवानी को सीधे गेम में 11-9, 11-8, 11-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अक्षया सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय सुनन्या कुरुविला से भिड़ेगी जिन्होंने पांचवी वरीय उर्वशी जोशी को 17-15, 11-6, 11-13, 11-5 से शिकस्त दी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द