कराची में आतंकवादी हमले से पीएसएल प्रभावित नहीं होगा: पीसीबी प्रमुख नजम सेठी

कराची में आतंकवादी हमले से पीएसएल प्रभावित नहीं होगा: पीसीबी प्रमुख नजम सेठी

  •  
  • Publish Date - February 18, 2023 / 02:07 PM IST,
    Updated On - February 18, 2023 / 02:07 PM IST

कराची, 18 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर शुक्रवार शाम हुए आतंकवादी हमले का यहां पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैचों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

सेठी ने कहा कि मैच कार्यक्रम के मुताबिक जारी रहेंगे क्योंकि लीग शुरू होने के बाद से ही खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए राष्ट्रपति के स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पीएसएल के मैच तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे। सभी खिलाड़ियों की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है।’’

बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों और सरकार ने कराची में पीएसएल मैचों को जारी रखने के लिए भी मंजूरी दे दी है।

उन्होंने बताया, ‘‘कल हुई घटना का पीएसएल से कोई संबंध नहीं है।’’

पीएसएल के दो मैच शनिवार और रविवार को यहां नेशनल स्टेडियम में होने हैं। इसके मद्देनजर टीम होटल और मैच स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भाषा आनन्द

आनन्द