पुनेरी पल्टन के युवाओं ने गुजरात की अनुभवी रक्षापंक्ति को पस्त किया

पुनेरी पल्टन के युवाओं ने गुजरात की अनुभवी रक्षापंक्ति को पस्त किया

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 09:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

बेंगलुरू, पांच जनवरी (भाषा) पुनेरी पल्टन के युवाओं ने परिपक्व प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में अनुभवी गुजरात जायंट्स को 33-26 से शिकस्त दी।

मोहित गोयत ने पुनेरी पल्टन के लिये एक सुपर 10 (10 अंक) जुटाये। उन्हें आल राउंडर अस्लाम इनामदार (आठ अंक) का पूरा साथ मिला जिससे टीम अंक तालिका में निचले स्थान से हटने में सफल रही।

गुजरात की रक्षापंक्ति फिर विफल रही। उनके लिये रेडर अजय कुमार (10 अंक) और राकेश एस (आठ अंक) ने अंक जुटाये।

भाषा नमिता पंत

पंत