कल्याणी, नौ जनवरी (भाषा) प्रीतम निंगथोजाम के लंबी दूरी से किये गये शानदार गोल की मदद से पंजाब एफसी ने शनिवार को यहां आईजोल एफसी पर 1-0 की जीत से आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अभियान शुरू किया।
निंगथोजाम ने 18वें मिनट में गोल कर पंजाब एफसी को तीन अंक दिलाये।
आईजोल एफसी ने पूरे मैच के दौरान गोल करने के कई मौके बनाये लेकिन इनमें से किसी को भी गोल में तब्दील नहीं कर सकी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द