गुवाहाटी, 14 मई (भाषा) पंजाब एफसी ने बुधवार को यहां जमशेदपुर एफसी को 4-1 से हराकर एआईएफएफ अंडर-17 एलीट युवा फुटबॉल लीग का खिताब जीत लिया।
पहले हाफ में पंजाब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए करिश सोरम (28वें मिनट), आशीष लोहार (34वें मिनट), विकास किस्कू (37वें मिनट) और उषाम थोंगम्बा सिंह (39वें मिनट) के गोल की मदद से ब्रेक तक 4-0 की बढ़त बना ली।
मैच के अंतिम लम्हों में हीरांगम्बा सेरम (84वें मिनट) ने जमशेदपुर एफसी के लिए एक गोल करके हार के अंतर को कम किया।
भाषा सुधीर
सुधीर