पंजाब के ओलंपियन सम्मानित, 20 खिलाड़ियों को दिया गया नकद पुरस्कार

पंजाब के ओलंपियन सम्मानित, 20 खिलाड़ियों को दिया गया नकद पुरस्कार

  •  
  • Publish Date - August 12, 2021 / 10:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

चंडीगढ़, 12 अगस्त (भाषा) पंजाब के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों सहित कुल 20 खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने गुरुवार को यहां तोक्यो ओलंपिक में उनके प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया।

खिलाड़ियों में कुल 28.36 करोड़ रुपये की धनराशि बांटी गयी और पदक विजेताओं को नौकरी का वादा किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह की पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति की घोषणा की। वह अभी उपाधीक्षक हैं।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये। पंजाब सरकार ने उनके लिये 2.51 करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा कर रखी है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के दस खिलाड़ियों मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, हार्दिक सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह और दिलप्रीत सिंह में से प्रत्येक को 2.5 करोड़ रुपये दिये गये।

ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली महिला हॉकी टीम की पंजाब की रहने वाली खिलाड़ियों रीना खोखर और गुरजीत कौर तथा चक्का फेंक में छठा स्थान हासिल करने वाली कमलप्रीत कौर को 50-50 लाख रुपये दिये गये।

पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी कृष्ण पाठक को भी 50 लाख रुपये दिये गये।

तोक्यो खेलों में भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ियों मुक्केबाज सिमरनजीत कौर, निशानेबाज अंजुम मौदगिल और अंगदवीर सिंह, गोला फेंक के एथलीट तजिंदर पाल सिंह तूर, पैदल चाल के एथलीट गुरप्रीत सिंह के अलावा पैरालंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी (जो जल्द ही पैरालिंपिक में भाग लेंगी) पलक कोहली को 21 लाख रुपये दिये गये।

नकद पुरस्कार की धनराशि सीधे खिलाड़ियों के बैंक खातों में स्थानान्तरित की गयी।

भाषा पंत नमिता

नमिता