रबाडा ने आईपीएल ‘बायो-बबल’ की तुलना ‘लग्जरी युक्त जेल’ से की

रबाडा ने आईपीएल ‘बायो-बबल’ की तुलना ‘लग्जरी युक्त जेल’ से की

  •  
  • Publish Date - November 23, 2020 / 02:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

जोहानिसबर्ग, 23 नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने सोमवार को जैविक रूप से सुरक्षित बबल की तुलना ‘सभी सुविधाओं से युक्त जेल’ से की जिसमें वह संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रहे थे लेकिन साथ ही कहा कि वे कोविड-19 के माहौल में ‘फिर भी भाग्यशाली’ हैं क्योंकि लाखों लोगों ने इस दौरान अपनी जीविका गंवा दी है।

पच्चीस साल के तेज गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा 30 विकेट अपने नाम किये जो उप विजेता रही।

अब वह एक और ‘बायो-बबल’ में प्रवेश करने को तैयार हैं। टीम शुक्रवार से सफेद गेंद की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड के दौरे पर है।

रबाडा ने श्रृंखला से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह काफी मुश्किल हो सकता है। आप बातचीत नहीं कर सकते। आप अपनी ही आजादी में खो जाते हो। यह लगभग सुविधाओं से भरपूर जेल (लग्जरी से युक्त जेल) की तरह है। लेकिन हमें खुद को याद दिलाना होता है कि हम भाग्यशाली हैं। ’’

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी है, लोग इस समय जूझ रहे हैं इसलिये हमें कुछ पैसा बनाने के लिये दिये गये मौके और जो हम करते हैं, वो करने के प्रति शुक्रगुजार होना चाहिए। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर