नई निवेश नीतियां बनाएंगे, जरूरत पड़ने पर मौजूदा नीतियों में बदलाव करेंगे: बिहार मुख्य सचिव

नई निवेश नीतियां बनाएंगे, जरूरत पड़ने पर मौजूदा नीतियों में बदलाव करेंगे: बिहार मुख्य सचिव

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 12:29 AM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 12:29 AM IST

पटना, 11 दिसंबर (भाषा) बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बृहस्पतिवार को को निवेशकों को पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार जरूरत पड़ने पर नई निवेश नीतियां बनाएगी और मौजूदा नीतियों में संशोधन करेगी।

वे साप्ताहिक ‘उद्योग वार्ता’ में बोल रहे थे, जिसे राज्य में उद्योग स्थापित करने में बाधाओं का सामना कर रहे निवेशकों के लिए ‘एक ही जगह पर सभी समाधान’ के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “बिहार सरकार की राज्य के समग्र विकास के लिए कई योजनाएं हैं। यदि किसी नई निवेश नीति की या मौजूदा नीतियों में संशोधन की आवश्यकता होती है, तो सरकार बिना किसी देरी के इसे सुनिश्चित करेगी।”

अमृत ​​ने भूमि संबंधी और प्रक्रियागत विलंबों से जुड़े कुछ मामलों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को उनके समाधान के लिए निर्देश जारी किए।

उन्होंने पिछले सप्ताह शुरू हुए उद्योग वार्ता के दूसरे सत्र में 32 कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इनमें सवेरा कैंसर एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के बिपिन कुमार झा, कोका-कोला एसएलएमजी के निदेशक सिद्धार्थ लधानी और अशोक लेलैंड के उपाध्यक्ष यश पाल सचर शामिल थे।

भाषा कैलाश

शोभना

शोभना