चंडीगढ़, छह मई (भाषा) रेलवे ने मंगलवार को यहां भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के छठे टूर्नामेंट में कपूरथला की रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) को शूट ऑफ में 3-1 से हराकर जीत हासिल की।
दोनों टीम निर्धारित समय के अंत में 1-1 से बराबर थीं जिसके बाद रघबीर सिंह भोला हॉकी मैदान पर खेले हुए मैच में विजेता का फैसला शूट आउट से हुआ।
विजेता और उपविजेता टीम को पदक और ट्रॉफी के साथ क्रमशः तीन लाख रुपये और दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द