राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हराया

  •  
  • Publish Date - April 13, 2024 / 11:16 PM IST,
    Updated On - April 13, 2024 / 11:16 PM IST

मुल्लांपुर, 13 अप्रैल ( भाषा ) राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को यहां पंजाब किंग्स को तीन विकेट से शिकस्त दी।

पंजाब की पारी को आठ विकेट पर 147 रन पर रोकने के बाद राजस्थान ने एक गेंद शेष रहते सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 39 रन का योगदान दिया। शिमरोन हेटमायर ने आखिरी ओवरों में 10 गेंद में नाबाद 27 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

पंजाब के लिए कगिसो रबाडा और सैम कुरेन ने दो-दो विकेट लिये।

भाषा आनन्द

आनन्द