टोक्यो पैरालम्पिक : राकेश प्री क्वार्टर फाइनल में, श्याम सुंदर बाहर

राकेश प्री क्वार्टर फाइनल में, श्याम सुंदर बाहर Tokyo Paralympics: Rakesh Pre in quarter-finals shyam beautiful outside टोक्यो पैरालम्पिक : राकेश प्री क्वार्टर फाइनल में, श्याम सुंदर बाहर

  •  
  • Publish Date - August 28, 2021 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

तोक्यो, 28 अगस्त ।  भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पैरालम्पिक खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि श्याम सुंदर स्वामी दूसरे दौर से बाहर हो गए । क्वालीफिकेशन दौर में 720 में से 699 स्कोर करने वाले 36 वर्ष के राकेश ने हांगकांग के का चुएन एंगाइ को 13 अंक से हराया ।

Read More News: 7th Pay Commission,सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘फेस्टिवल गिफ्ट’.. बढ़ जाएगी सैलरी

दुबई में इस साल सातवां फाज्जा पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले कुमार ने 150 में से 144 अंक बनाये । उन्होंने नौ बार परफेक्ट 10 स्कोर किया जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ने चार बार यह कारनामा किया ।

Read More News: हेमचंद यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन के लिए आए एक लाख सात हजार आवेदन, लेकिन सीट मात्र 37 हजार

तीसरी वरीयता प्राप्त कुमार का सामना अब 14वीं वरीयता प्राप्त मरियन मारेकाक से होगा जो स्लोवाकिया के लिये दो बार पैरालंपिक खेल चुके हैं । इससे पहले दूसरे दौर में बाय पाने वाले सुंदर को 2012 पैरालम्पिक रजत पदक विजेता मैट स्टत्जमैन ने 142 . 139 से हराया ।