सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित बीसीसीआई की प्रशासक समिति के सदस्य के पद से इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। उन्होने अपना इस्तीफा बीसीसीआई की चार सदस्यीय प्रशासक समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएजी विनोद राय को भेज दिया है। गुहा ने सुप्रीम कोर्ट से खुद को पदमुक्त करने के लिए गुहार लगाई है। जिसके बाद से उनके इस्तीफे देने की वजहों पर अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है।