रमित टंडन एल गोयूना स्क्वाश टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हारे

रमित टंडन एल गोयूना स्क्वाश टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हारे

  •  
  • Publish Date - April 22, 2024 / 03:44 PM IST,
    Updated On - April 22, 2024 / 03:44 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी रमित टंडन को मिस्र में एल गोयूना अंतरराष्ट्रीय ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के तीसरे दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिएगो एलियास से हार का सामना करना पड़ा।

शुरुआती दो दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाले टंडन को 198,000 डॉलर पुरस्कार राशि के पीएसए प्लेटिनम स्क्वाश टूर्नामेंट में पेरू के खिलाड़ी ने 35 मिनट में 11-2, 11-4, 11-2 से हराया।

विश्व रैंकिंग में 40वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी टंडन अगले महीने मिस्र में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने इससे पहले दूसरे दौर में फ्रांस के दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी विक्टर क्रोयूइन पर 3-1 की शानदार जीत से बड़ा उलटफेर किया था। टंडन ने 48 खिलाड़ियों के ड्रा के पहले दौर में विश्व रैंकिंग में 62वें स्थान पर काबिज स्थानीय अली हुसैन को 11-6, 11-9, 11-5 से मात दी थी।

भाषा आनन्द

आनन्द