राशिद खान की जगह लामिछाने लाहौर कलंदर्स टीम में

राशिद खान की जगह लामिछाने लाहौर कलंदर्स टीम में

  •  
  • Publish Date - February 27, 2021 / 08:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

इस्लामाबाद, 27 फरवरी ( भाषा ) नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैचों के लिये अफगानिस्तान के राशिद खान की जगह लाहौर कलंदर्स टीम में शामिल गया गया है ।

बीस वर्ष के लामिछाने 2019 में पाकिस्तान प्रीमियर लीग में लाहौर टीम का हिस्सा थे ।

राशिद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये लीग छोड़कर चले गए हैं । उन्होंने दो मैच खेले और दोनों लाहौर ने जीते । इसके बाद तीसरे मैच में लाहौर को मुल्तान सुल्तांस ने सात विकेट से हरा दिया ।

लामिछाने ने 21 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 14 . 55 की औसत से 34 विकेट लिये हैं ।

भाषा मोना

मोना