रवि मलिक कांस्य पदक दौर तक पहुंचे, नरिंदर चीमा रेपेशाज में

रवि मलिक कांस्य पदक दौर तक पहुंचे, नरिंदर चीमा रेपेशाज में

  •  
  • Publish Date - August 21, 2021 / 07:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

उफा (रूस), 21 अगस्त (भाषा) भारतीय ग्रीको रोमन दल में से केवल रवि मलिक (82 किग्रा) ही शनिवार को जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक के प्लेऑफ में जगह बना सके जबकि देश के अन्य पहलवानों को पहला दौर जीतने में ही मशक्कत करनी पड़ी।

मलिक ने एस्टोनिया के रोबिन उस्पेन्स्की पर 6-0 की जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के जेनिश हमनाबेकोव पर 18-9 से जीत हासिल की।

मलिक हालांकि सेमीफाइनल में अर्मेनिया के करेन खाचाट्रियान के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर सके और तकनीकी श्रेष्ठता से हार गये।

उनके अलावा केवल नरिंदर चीमा (97 किग्रा) ही दूसरा भारतीय पहलवान था जो दो मुकाबले जीत सका। इससे उन्हें रेपेशाज राउंड में खेलने का मौका मिला।

चीमा ने जर्मनी के एंटन एरिच विवेग को 6-0 और फिर उज्बेकिस्तान के एबोरबेक नुरमुखामाएदोव को 11-6 से शिकस्त दी।

वह क्वार्टरफाइनल में पावेल ह्लिनचुक से हार गये लेकिन बेलारूस के पहलवान के फाइनल में पहुंचने से चीमा को रेपेशाज राउंड में खेलने का मौका मिला।

विकास (72 किग्रा) और दीपक (77 किग्रा) पहले दौर में जीत के बाद हार गये।

अनूप (55 किग्रा), विकास (60 किग्रा), अनिल (63 किग्रा), दीपक (67 किग्रा), सोनू (87 किग्रा) और परवेश (130 किग्रा) पहले दौर में हारकर बाहर हो गये।

 भाषा नमिता आनन्द

आनन्द