कोलकाता, 12 नवंबर (भाषा) भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है और अब वह बृहस्पतिवार से दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला के लिए राजकोट में भारत ‘ए’ टीम के साथ जुड़ेंगे।
रेड्डी को भारत की टेस्ट एकादश में अपनी जगह गंवानी पड़ेगी क्योंकि ऋषभ पंत की विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में वापसी होगी और ध्रुव जुरेल को बल्लेबाज के रूप में बरकरार रखा जाएगा।
एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘नितीश रेड्डी राजकोट में भारत ए टीम से जुड़ेंगे क्योंकि टीम प्रबंधन चाहता है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी जांघ की चोट और गर्दन में ऐंठन के बाद भी लय में बने रहें। उनके लिए मैच खेलना अच्छा होगा। उनके लिए यहां पांच दिन यूं ही बैठे रहने का कोई मतलब नहीं है। बल्कि उनके लिए पांच दिन में तीन मैच खेलना और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों के मैच की तैयारी करना बेहतर होगा।’’
राजकोट में तीन लिस्ट ए मैच 13, 16 और 19 नवंबर को खेले जाएंगे।
रेड्डी को इस श्रृंखला में एकादश में जगह नहीं मिलेगी यह बात तभी साफ हो गई थी जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी का मौका मिला।
हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन रेड्डी को एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में विकसित करना चाहता है लेकिन उनकी गेंदबाजी अब भी उतनी अच्छी नहीं है और बल्लेबाजी भी जुरेल की तुलना में अधिक संतुलित नहीं है।
भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा, ‘‘नितीश को लेकर हमारी स्थिति बिल्कुल नहीं बदली है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अधिक खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन इस श्रृंखला की अहमियत और जिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा उसे देखते हुए वह (नितीश) इस हफ्ते होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।’’
भाषा सुधीर नमिता
नमिता