लय हासिल कर ली है लेकिन ज्यादा दबाव नहीं था : स्मिथ

लय हासिल कर ली है लेकिन ज्यादा दबाव नहीं था : स्मिथ

  •  
  • Publish Date - November 28, 2020 / 09:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

सिडनी, 28 नवंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में शतक जड़कर ‘खोई लय’ हासिल कर ली लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उन पर ज्यादा दबाव नहीं था ।

स्मिथ ने पहले वनडे में 66 गेंद में 105 रन बनाये । आस्ट्रेलिया ने यह मैच 66 रन से जीता ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने फिर से लय हासिल कर ली । आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने इतनी अच्छी शुरूआत दी थी कि मैं खुलकर खेल सका । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने चुन लिया था कि किन गेंदबाजों को कहां मारना है । मैने अपनी ताकत के अनुसार अच्छे शॉट्स खेले ।’’

स्मिथ ने कहा ,‘‘ मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं था जैसा पहले हुआ करता था । इससे पहले जब मैने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है तो टीम संकट में होती थी और मुझ पर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं था ।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले मैचों में भी वह यह लय बरकरार रख सकेंगे ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता