MI vs DC IPL 2025, image source: IndianPremierLeague
जयपुर: IPL 2025 MI vs RR रेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में बृहस्पतिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो विकेट पर 217 रन बनाए।
रिकल्टन ने 38 गेंद में तीन छक्कों और सात चौकों से 61 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित (53 रन, 36 गेंद, नौ चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मुंबई को ठोस मंच प्रदान किया। कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 48, 23 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 48, 23 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने अंतिम ओवरों में 44 गेंद में 94 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
रॉयल्स की ओर से महेश तीक्षणा (47 रन पर एक विकेट) और रियान पराग (12 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया लेकिन सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने पावर प्ले में 58 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
read more: उप्र सरकार के राज्य के 82 पुलों को ‘असुरक्षित’ बताए जाने पर अदालत ने विस्तृत जानकारी मांगी
IPL 2025 MI vs RR रोहित ने फजलह फारूकी और महेश तीक्षणा पर चौकों के साथ शुरुआत की जबकि रिकल्टन ने फारूकी की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। रिकल्टन ने जोफ्रा आर्चर की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का जड़ा और फिर आकाश मधवाल का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया।
रोहित ने कार्तिकेय पर लगातार दो चौके मारे जबकि रिकल्टन ने इस स्पिनर पर छक्के के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। मुंबई के रनों का शतक 11वें ओवर में पूरा हुआ। रोहित ने तीक्षणा पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो पिछले चार मैच में उनका तीसरा अर्धशतक है। तीक्षणा ने हालांकि इसी ओवर में रिकेल्टन को बोल्ड करके मुंबई को पहला झटका दिया।
सूर्यकुमार ने तीक्षणा पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन रोहित अगले ओवर में रियान पराग की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे। कप्तान हार्दिक पंड्या ने फारूकी पर चौके से खाता खोला जबकि सूर्यकुमार ने भी इस तेज गेंदबाज पर लगातार दो चौके मारे।
सूर्यकुमार ने तीक्षणा और आर्चर पर छक्कों के साथ रन गति में इजाफा किया जबकि हार्दिक ने फारूकी के 18वें ओवर में तीन चौकों और एक छक्के से 21 रन बटोरे। सूर्यकुमार ने पारी की अंतिम गेंद पर मधवाल पर छक्का जड़ा।
read more: दिल्ली: मरीजों के तीमारदारों को आराम करने की जगह प्रदान करने लिए नई पहल ‘विहारम गृह’ शुरू की जाएगी