रॉबिनसन के पांच विकेट से दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 118 रन पर सिमटी

रॉबिनसन के पांच विकेट से दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 118 रन पर सिमटी

  •  
  • Publish Date - September 10, 2022 / 09:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

लंदन, 10 सितंबर (एपी) ओली रॉबिनसन (49 रन पर पांच विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (41 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 36.2 ओवर में 118 रन पर समेट दी।

पहले दिन (गुरुवार) का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन (शुक्रवार) का खेल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद रद्द कर दिया गया।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दिवंगत रानी के सम्मान में काली पट्टी बांधी और मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा।

तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 की बराबरी पर है।

रॉबिनसन ने कप्तान बेन स्टॉक्स के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया।

दक्षिण अफ्रीका ने 36 रन तक छह विकेट गंवा दिये जिसमें रॉबिनसन ने कप्तान डीन एल्गर (01), कीगन पीटरसन (12), काइल वेरेन (शून्य) और वियान मुल्डर (तीन) जैसे अहम बल्लेबाजों के विकेट चटकाये।

खाया जोंडो, मार्को यानसेन (30) और केशव महाराज (18) ने इसके बाद कुछ संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

एपी आनन्द

आनन्द