रोजर फेडरर जिनेवा ओपन के दूसरे दौर में
रोजर फेडरर जिनेवा ओपन के दूसरे दौर में

जिनेवा, 18 मई ( एपी ) रोजर फेडरर का सामना जिनेवा ओपन टेनिस के दूसरे दौर में 75वीं रैंकिंग वाले पाब्लो एंडुजार से होगा जिसने जोर्डन थाम्पसन को पहले दौर में हराया ।
एंडुजार ने 6 . 0, 6 .4 से जीत दर्ज की ।
फेडरर का पिछले दो साल में क्लेकोर्ट पर यह पहला मैच होगा । वह आखिरी बार 2019 फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में रफेल नडाल से हारे थे ।जिनेवा ओपन में उन्हें शीर्ष वरीयता मिली है और पिछले डेढ साल में यह उनका दूसरा ही टूर्नामेंट है । दाहिने घुटने के आपरेशन के कारण वह टेनिस से दूर थे ।मार्च में दोहा ओपन में वह दूसरे मैच में ही हार गए थे ।
एपी मोना
मोना