रोहन और हरकिरत ने पहाड़ी बिल्लाज और जागुआर को खो खो लीग में जीत दिलायी

रोहन और हरकिरत ने पहाड़ी बिल्लाज और जागुआर को खो खो लीग में जीत दिलायी

  •  
  • Publish Date - February 13, 2021 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) रोहन शिंगादे और हरकिरत सिंह के शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रमश: पहाड़ी बिल्लाज और जागुआर ने सुपर खो खो चैम्पियनशिप में शनिवार को जीत दर्ज की।

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे इस पांच लाख इनामी टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त रूप से भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) और अल्टिमेट खो खो (यूकेके) कर रहे है ।

कोल्हपुर के शिंगादे के हरफनमौला खेल से पहाड़ी बिल्लाज ने पूल बी के करीबी मुकाबले में फ्रिस्की रेंजर्स को तीन अंक से हराया।

पूल ए के मैच में हरकिरत की शानदार रक्षात्मक खेल के दम पर जागुआर को राइनोज के खिलाफ एक अंक की रोमांचक जीत दिलायी।

महिला वर्ग में पैंथर्स ने चीताज को हराकर लगातार दूसरी जीत दिलायी। काजल भोर के शानदार खेल ने पैथर्स को मिली एक अंक से जीत दिलायी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता