नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने बुधवार को कहा कि रोहित राजपाल अगले साल तक भारतीय डेविस कप टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान बने रहेंगे।
एआईटीए ने कहा कि यह फैसला राजपाल के कप्तान के तौर पर सफल कार्यकाल के मूल्यांकन और विचार विमर्श के बाद लिया गया।
एआईटीए के बयान के अनुसार, ‘‘पूर्व पेशेवर टेनिस खिलाड़ी और बेहतरीन कोच के तौर पर राजपाल के अपार अनुभव ने भारतीय डेविस कप टीम को अंतरराष्ट्रीय टेनिस में मजबूत बनाने में अहम भूमिका अदा की है। ’’
भाषा नमिता
नमिता