भारत-श्रीलंका मैच के बीच रोहित शर्मा के घर में छाया मातम, करीबी सदस्य ने दुनिया को कहा अलविदा
भारत-श्रीलंका मैच के बीच रोहित शर्मा के घर में छाया मातम, करीबी सदस्य ने दुनिया को कहा अलविदा ! Rohit Sharma's pet dog passes away
IND vs AUS 2nd ODI
नई दिल्ली। rohit sharma ke dog ka nidhan 10 जनवरी यानी मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच 2023 का पहला वनडे खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के तरफ से कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा के घर से एक शोक की खबर सामने आई है। दरअसल, रोहित शर्मा के पैट डॉग की निधन हो गई है। इस बात की जानकारी रोहित की पत्नी ने सोशल मीडिया पर दी है।
rohit sharma ke dog ka nidhan जानकारी के अनुसार पन्त्नी रितिका सजदेह ने अपने इंटाग्राम पर अपने पैट डॉग की फोटोज शेयर की है और इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया। इस फोटो में रोहित शर्मा और रितिका सजदेह के साथ उनकी बेटी को पैट डॉग के साथ देखा जा सकता है।
Read More: Katrina Kaif से शादी के बाद छलका विक्की कौशल का दर्द! कहा- झाडू-पोछा और खाना मुझे…
पत्नी रितिका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘कल का दिन अब तक हमारे जीवन का सबसे कठिन दिन था। हमने अपने जीवन के प्यार को अलविदा कह दिया। आप अब तक के सबसे अच्छे फर बेबी रहे हैं। मेरा पहला प्यार, मेरा पहला बच्चा, अब तक का सबसे कोमल फर बॉल। जब तक हम फिर ने नहीं मिलते तबतक हमारी जिंदगी में हमेशा थोड़ा कम जादू होगा
Read More: 200 रुपए के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट, 7 दोस्तों ने मिलकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा इस समय गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच की कप्तानी करने में व्यस्थ है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 83 रनों की पारी खेली।
View this post on Instagram

Facebook



