राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब ने हॉकी इंडिया जूनियर अकादमी चैम्पियनशिप जीती

राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब ने हॉकी इंडिया जूनियर अकादमी चैम्पियनशिप जीती

  •  
  • Publish Date - August 15, 2024 / 05:14 PM IST,
    Updated On - August 15, 2024 / 05:14 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर को 8 . 3 से हराकर हॉकी इंडिया जूनियर पुरूष अकादमी चैम्पियनशिप ( ए और बी) जीत ली ।

पंजाब के लिये अमनदीप और गुरसेवक सिंह ने दो दो जबकि सुमित राजभर, इंदरजीत सिंह, अर्शदीप सिंह और अर्जनदीप सिंह ने एक एक गोल दागा । वहीं ओडिशा के लिये प्रताप टोप्पो, बिल्कान ओरम और हरीश सिंह ने गोल किये ।

तीसरे स्थान के प्लेआफ मुकाबले में नामधारी एकादश ने एसजीपीसी हॉकी अकादमी को 5 . 3 से हराया ।

भाषा

मोना

मोना