केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ प्रबल दावेदार होगा एससी ईस्ट बंगाल

केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ प्रबल दावेदार होगा एससी ईस्ट बंगाल

  •  
  • Publish Date - January 14, 2021 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

वास्को, 14 जनवरी (भाषा) एससी ईस्ट बंगाल को लगातार हार के बाद पिछले पांच मैचों में शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा है और अब टीम शुक्रवार को यहां केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले इंडियन सुपर लीग मैच में प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगी।

दिसंबर में दोनों टीमों की भिड़ंत के बाद काफी कुछ बदल गया है। ईस्ट बंगाल और केरला ब्लास्टर्स के बीच वह मैच 1-1 से ड्रा रहा था।

कोच रॉबी फाउलर की टीम को पिछले पांच मैचों में हार नहीं मिली है बल्कि दो मैचों में उसने जीत हासिल की है। तालिका में नौंवे स्थान पर होने के बावजूद वे प्लेऑफ स्थान से केवल पांच अंक दूर हैं।

टीम अपनी इस लय को बरकरार रखने के लिये प्रतिबद्ध है लेकिन वह जानती है कि ब्लास्टर्स को कम करके आंकना भूल होगी।

फाउलर ने कहा, ‘‘हमारी टीम अब आत्मविश्वास से भरी है लेकिन हमें लगातार सुधार जारी रखने होंगे। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत