नौकायन खिलाड़ी बलराज फाइनल में पांचवें स्थान पर, 13वें से 24वें स्थान के लिये खेलेंगे

नौकायन खिलाड़ी बलराज फाइनल में पांचवें स्थान पर, 13वें से 24वें स्थान के लिये खेलेंगे

  •  
  • Publish Date - July 30, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - July 30, 2024 / 03:48 PM IST

पेरिस, 30 जुलाई ( भाषा ) पेरिस ओलंपिक में नौकायन में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि बलराज पंवार पुरूषों की एकल स्कल में अपनी हीट रेस में पांचवें स्थान पर रहे और अब 13वें से 24वें स्थान के लिये खेलेंगे ।

25 वर्ष के पंवार ने क्वार्टर फाइनल में चौथी हीट में सात मिनट और 5 . 10 सेकंड का समय निकाला । वह सेमीफाइनल सी . डी में खिसक गए जिसके मायने हैं कि ये खिलाड़ी 13वें से 24वें स्थान के लिये उतरेंगे ।

पंवार रेपेचेज दौर की रेस में दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे । वह शनिवार को पहले दौर की हीट रेस में चौथे स्थान पर रहकर रेपेचेज में पहुंचे थे ।

चार क्वार्टर फाइनल हीट में शीर्ष तीन पर रहने वाले खिलाड़ी सेमीफाइनल ए . बी में पहुंचे जो पदक के लिये मुकाबला करेंगे ।

भाषा मोना पंत

पंत