साजन प्रकाश ने इतिहास रचा, ओलंपिक ए कट में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय

साजन प्रकाश ने इतिहास रचा, ओलंपिक ए कट में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय

  •  
  • Publish Date - June 26, 2021 / 03:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जून ( भाषा ) साजन प्रकाश ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइम पार करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए जिन्होंने रोम में सेट्टे कोल्ली ट्रॉफी में पुरूषों के 200 मीटर बटरफ्लाय वर्ग में एक मिनट 56 . 38 सेकंड का समय निकाला ।

रियो ओलंपिक 2016 खेल चुके साजन तोक्यो ओलंपिक ‘ए ’ स्टैंडर्ड में प्रवेश में 0 . 1 सेकंड से कामयाब रहे । तोक्यो ओलंपिक ए स्टैंडर्ड एक मिनट 56 . 48 सेकंड है ।

केरल के इस तैराक ने पिछले सप्ताह बेलग्रेड ट्रॉफी तैराकी प्रतियोगिता में एक मिनट 56 . 96 सेकंड का समय निकाला था ।

भाषा मोना

मोना