सरवनन डिंगी स्पर्धा में 18वें और नेत्रा 25वें स्थान पर

सरवनन डिंगी स्पर्धा में 18वें और नेत्रा 25वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 09:51 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 09:51 PM IST

मार्सिले (फ्रांस), 4 अगस्त (भाषा) भारत के विष्णु सरवनन रविवार को यहां पेरिस ओलंपिक की पुरुषों की डिंगी नौकायन की शुरुआती सीरीज की 8वीं रेस के बाद 18वें स्थान पर रहे जबकि नेत्रा कुमानन महिलाओं की स्पर्धा में 25वें स्थान पर रहीं।

शनिवार को रेस 6 के बाद 23वें स्थान पर रहे सरवनन के अब 114 नेट अंक हैं।

महिलाओं की डिंगी स्पर्धा में कुमानन 145 अंक से 25वें स्थान पर हैं। शनिवार को रेस 6 के बाद वह 24वें स्थान पर थीं।

शुरूआती सीरीज की दो और रेस बाकी हैं जिनमें 9 और 10 रेस सोमवार को होंगी।

शुरूआती सीरीज में शीर्ष 10 पर रहने वाले नौकाचालक मंगलवार को पदक की दौड़ में उतरेंगे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर