साथियान 43 पायदान की छलांग लगाकर 60वें स्थान पर पहुंचे

साथियान 43 पायदान की छलांग लगाकर 60वें स्थान पर पहुंचे

  •  
  • Publish Date - March 26, 2024 / 03:50 PM IST,
    Updated On - March 26, 2024 / 03:50 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान पिछले सप्ताह बेरूत में खेली गई प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के दम पर मंगलवार को जारी विश्व रैंकिंग में 43 पायदान की छलांग लगाकर 60वें स्थान पर पहुंच गए जबकि महिला वर्ग में खिताब जीतने वाली श्रीजा अकुला अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 40वीं रैंकिंग पर पहुंच गई है।

साथियान हाल में रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर हो गए थे। बेरूत में खिताब जीतने पर उन्हें 125 अंक मिले।

इस बीच अनुभवी शरत कमल एक पायदान नीचे 35वें स्थान पर खिसक गए हैं लेकिन वह भारतीय खिलाड़ियों में चोटी पर बरकरार हैं।

मानव ठक्कर और हरमीत देसाई भी शीर्ष 100 में शामिल हैं। मानव 11 पायदान ऊपर 63वें जबकि हरमीत दो पायदान नीचे 67वें स्थान पर हैं।

महिला एकल रैंकिंग में मनिका बत्रा 38वें स्थान पर बनी हुई है जबकि अर्चना कामत 13 पायदान आगे 99वें स्थान पर पहुंच गई है।

भाषा

पंत

पंत