मैनचेस्टर, 23 जुलाई (भाषा) भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत पहली पारी :
यशस्वी जायसवाल का ब्रुक बो डॉसन 58
केएल राहुल का क्रॉली बो वोक्स 46
साई सुदर्शन का कार्स बो स्टोक्स 61
शुभमन गिल पगबाधा बो स्टोक्स 12
ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट 37
रविंद्र जडेजा खेल रहे हैं 19
शारदुल ठाकुर खेल रहे हैं 19
अतिरिक्त : 12
कुल : 83 ओवर में चार विकेट पर 264 रन
विकेट पतन : 1-94, 2-120, 3-140, 4-235
गेंदबाजी :
क्रिस वोक्स 7-4-43-1
जोफ्रा आर्चर 16-2-44-0
ब्रायडन कार्स 16-1-60-0
बेन स्टोक्स 14-2-47-2
लियाम डॉसन 15-1-45-1
जो रूट 5-0-19-0
भाषा
नमिता
नमिता