सत्रांत सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट 21 अप्रैल से भुवनेश्वर में

सत्रांत सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट 21 अप्रैल से भुवनेश्वर में

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 08:28 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) सत्रांत सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट 21 अप्रैल से भुवनेश्वर में खेला जाएगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सोलह टीम की यह शीर्ष क्लब प्रतियोगिता नॉकआउट प्रारूप में खेली जाएगी।

टूर्नामेंट के पांचवें सत्र में 13 इंडियन सुपर लीग क्लब और तीन आईलीग क्लब हिस्सा लेंगे।

सुपर कप 2025 के विजेता को 2025-26 एएफसी चैंपियन्स लीग दो (एसीएल दो) प्ले ऑफ में खेलने का मौका मिलेगा जिससे महाद्वीपीय स्तर पर भारतीय क्लब छाप छोड़ सकता है।

ईस्ट बंगाल ने 2024 में पिछला सुपर कप जीता था जो भुवनेश्वर में ही खेला गया था।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता