IND vs AUS 4th T20
IND vs AUS 2nd T20 Today Match : नई दिल्ली। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज़ शुरू हो गई है। इस सीरीज़ का पहला मैच विशाखापट्नम में खेला गया, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर सीरीज़ की शुरुआत जीत के साथ की है। यह पांच मैचों की सीरीज़, और पहले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह के बदौलत टीम इंडिया ने जीत हासिल की।
IND vs AUS 2nd T20 Today Match : बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज (26 नवंबर) दूसरा मुकाबला खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले मैच में दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। अब भारत इस मुकाबले को जीतकर टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगा। दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, एरॉन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जाम्पा।