शमीम खान शीर्ष पर बरकरार

शमीम खान शीर्ष पर बरकरार

  •  
  • Publish Date - April 20, 2023 / 06:56 PM IST,
    Updated On - April 20, 2023 / 06:56 PM IST

अहमदाबाद, 20 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के शमीम खान ने गुरुवार को यहां अहमदाबाद ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पार 36 के स्कोर के साथ अपनी बढ़त बरकरार रखी।

दो बार के पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट चैंपियन का कुल स्कोर पांच अंडर 67 है और उन्होंने इस एक करोड़ रुपये इनामी प्रतियोगिता में एक शॉट की बढ़त बना रखी है।

नोएडा के अमरदीप मलिक (32) और अहमदाबाद के समर्थ द्विवेदी (34) कुल चार अंडर 68 के स्कोर से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

टूर्नामेंट के पहले दो दौर में नौ-नौ होल थे। गुरुवार को 18 होल का खेल पूरा होने के बाद कट एक ओवर 73 पर तय दिया गया जिसे 52 पेशेवर और एक एमेच्योर खिलाड़ी ने हासिल किया।

अंतिम दो दौर में प्रत्येक दौर 18 होल का होगा।

भाषा सुधीर

सुधीर