शरत और मनिका मिश्रित युगल के फाइनल में, ओलंपिक कट करने से एक जीत दूर

शरत और मनिका मिश्रित युगल के फाइनल में, ओलंपिक कट करने से एक जीत दूर

  •  
  • Publish Date - March 19, 2021 / 05:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

दोहा, 19 मार्च (भाषा) अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा की भारतीय स्टार जोड़ी ने शुक्रवार को यहां एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में सिंगापुर के कोएन पांग यियू एन और लिन यि को 4-2 से हराकर मिश्रित युगल के फाइनल में प्रवेश किया।

दुनिया की 19वें नंबर की भारतीय जोड़ी का सामना अब शनिवार को कोरिया के सांग सु ली और जिही जनियोन (दुनिया की आठवीं नंबर की जोड़ी) से होगा और 2021 तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाइंग से केवल एक जीत दूर है।

शरत और मनिका गुरूवार को एकल में पहले ही कोटा हासिल कर चुके हैं और अब मिश्रित युगल में भी क्वालीफाई करने का लक्ष्य बनाये हैं।

एशियाई खेल 2018 की कांस्य पदकधारी जोड़ी ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में 12-10 9-11 11-5 5-11 11-8 13-11 से शिकस्त दी।

शरत और मनिका सहित चार भारतीयों ने तोक्यो ओलंपिक के एकल वर्ग के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द