Shikhar Dhawan and Ayesha Divorce news
नई दिल्ली। इंडिया टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी पत्नी से अलग हो गए हैं। पत्नी आयशा ने इंस्टाग्राप पर एक पोस्ट के जरिए तलाक की जानकारी दी। वहीं इस मामले में अभी तक शिखर धवन की ओर से कुछ भी बयान सामने नहीं आया है।
Read More News: धर्मांतरण के कथित मामले को लेकर आक्रामक हुआ BJP, धर्म परिवर्तन करवाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
बता दें कि साल 2012 में शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने शादी के सात बंधन में बंधे थे। 2014 में बेटे ने जन्म लिया जिसका नाम जोरावर है। आशया की पहली शादी से पहले दो बेटियां भी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आयशा और शिखर धवन के बीच रिश्तों को लेकर खटास बन गई थी। वहीं अब तलाक लेकर अलग हो गए हैं।
Read More News: मौत पर सियासत…क्या है हकीकत? आदिवासियों के खिलाफ हिंसा खड़े करते हैं दोनों दलों की नियत पर सवाल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस समय आईपीएल 2021 में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात गए हुए हैं। आयशा के पोस्ट के बाद जैसे ही तलाक की खबर फैलने लगी तो शिखर धवन ने भी एक पोस्ट किया लेकिन उन्होंने तलाक पर एक शब्द भी नही लिखा। उन्होंने आईपीएल की जर्सी में अपनी एक फोटो डाली और लिखा, ” किसी भी मुकाम को पाने के लिए पूरा जान,समझ और दिल लगता है। अपने काम से प्यार होना चाहिए तभी बरकत आती है और मजा भी मिलता है। अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए कठिन मेहनत करें।”
Read More News: 1976 में कांग्रेस में आने के बाद से लड़ रहा हूं बीजेपी और संघ की विचारधारा से: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
आयशा ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा है, “दो बार तलाक होने तक मुझे लगता था कि तलाक एक गंदा शब्द है। यह मजेदार है कि कैसे शब्दों के शक्तिशाली मायने और जुड़ाव होते हैं। मैंने एक तलाकशुदा के रूप में खुद यह महसूस किया है। जब पहली बार तलाक हुआ था तो मैं डरी हुई थी। मुझे लगा कि मैं नाकाम हो गई थी और उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा कि मैं स्वार्थी हूं और सबको नीचा दिखा दिया। मुझे लग रहा था कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। अपनी बच्चियों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया। तलाक मेरे लिए इतना गंदा शब्द था।”
Read More News: फिर लीक हुआ B.Sc नर्सिंग का पेपर? 15 हजार में पेपर का सौदा किए जाने का ऑडियो वायरल