Shikhar Dhawan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की बढ़ी मुश्किलें! ईडी ने आज किया तलब, इस मामले में गब्बर से करेगी पूछताछ

Shikhar Dhawan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की बढ़ी मुश्किलें! ईडी ने आज किया तलब, इस मामले में गब्बर से करेगी पूछताछ

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 11:47 AM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 11:48 AM IST

Shikhar Dhawan/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शिखर धवन को ईडी का समन,
  • महादेव सट्टा ऐप प्रचार में नाम,
  • सेलेब्रिटी-खिलाड़ियों पर जांच जारी।

नई दिल्ली: Shikhar Dhawan News: टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर शिखर धवन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालयने उन्हें अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने धवन को गुरुवार को पेश होने के लिए कहा था जहां उनसे फिलहाल पूछताछ जारी है।

Read More : पहले भतीजे ने मौसी को बेहोश कर किया रेप… फिर बर्बर हत्या, दरिंदे ने शव को बक्से में छिपाया, सामने आई मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी

Shikhar Dhawan: मिली जानकारी के मुताबिक शिखर धवन का नाम महादेव सट्टा ऐप के प्रचार-प्रसार में कथित रूप से इस्तेमाल की गई तस्वीरों और वीडियो के जरिए सामने आया है। ईडी इस बात की जांच कर रही है कि क्या धवन को इस प्रचार के बदले कोई वित्तीय लाभ मिला था और क्या वह इस अवैध गतिविधि की जानकारी रखते थे।अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जिस पर पहले से ही कई नामी हस्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है। ऐप के जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ जिसे मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये सफेद करने की कोशिश की गई थी। ईडी की जांच में अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी, इन्फ्लुएंसर और खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं।

Read More : ‘हम आदिवासी हैं, हम हिंदू नहीं हैं’, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान, कहा- समाज को खुद पर गर्व होना चाहिए

Shikhar Dhawan: इससे पहले टीम इंडिया के एक और पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना से भी इसी तरह के मामले में ईडी पूछताछ कर चुकी है। रैना का नाम भी एक अन्य सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़ चुका है जिससे संबंधित मामलों में उन्हें समन भेजा गया था। फिलहाल शिखर धवन से पूछताछ जारी है और इस मामले में आगे की कार्रवाई ईडी की जांच पर निर्भर करेगी।

क्या "शिखर धवन महादेव सट्टा ऐप" से जुड़े हुए हैं?

ईडी की जांच के अनुसार, शिखर धवन की तस्वीरें और वीडियो महादेव सट्टा ऐप के प्रचार में प्रयोग किए गए हैं, जिससे उनका नाम जांच में आया है।

"शिखर धवन महादेव सट्टा ऐप" मामले में कब से जांच चल रही है?

धवन को 5 सितंबर 2025 को समन भेजा गया और उसी दिन से उनसे पूछताछ की जा रही है।

क्या "शिखर धवन महादेव सट्टा ऐप" मामले में आरोपी हैं?

अभी तक शिखर धवन आरोपी नहीं हैं। ईडी सिर्फ जांच कर रही है कि क्या उन्हें प्रमोशन के बदले पैसे मिले और क्या उन्हें ऐप की अवैधता की जानकारी थी।

"महादेव सट्टा ऐप" क्या है?

यह एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जिसे लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स, इन्फ्लुएंसर और खिलाड़ियों से पूछताछ की जा चुकी है।

क्या अन्य क्रिकेटर भी "सट्टेबाजी ऐप" से जुड़े मामलों में जांच के घेरे में आए हैं?

हां, इससे पहले सुरेश रैना का नाम भी 1xBet जैसे एक अन्य सट्टा ऐप में जुड़ चुका है और उनसे भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।