शिलांग लाजोंग ने डूरंड कप में रंगदाजीद एफसी को 3-1 से हराया

शिलांग लाजोंग ने डूरंड कप में रंगदाजीद एफसी को 3-1 से हराया

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 10:16 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 10:16 PM IST

शिलांग, 29 जुलाई (भाषा) शिलांग लाजोंग एफसी ने मंगलवार को यहां 134वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप-ई मुकाबले में अपने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी रंगदाजीद एफसी को 3-1 से हराया।

मेघालय स्थित दोनों क्लबों के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद थे।

शिलांग लाजोंग ने बेहतर तालमेल और आक्रामक तेवर के दम पर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने इससे पहले मलेशिया आर्म्ड फोर्सेज एफटी को 6-0 से हराया था।

भाषा आनन्द पंत

पंत