सिफत कौर ट्रायल्स में जीती

सिफत कौर ट्रायल्स में जीती

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 06:06 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 06:06 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) सिफत कौर सामरा ने शुक्रवार को यहां डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) में चार ओलंपिक चयन ट्रायल (ओएसटी) प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए लगातार स्पर्धाओं में जीत हासिल की।

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर भी ओएसटी में विजेता रहे में प्रवेश किया। उन्होंने पुरुषों का थ्री पी टी2 फाइनल जीता।

मौजूदा एशियाई खेलों की चैम्पियन, विश्व रिकॉर्ड धारी और पिछले कुछ समय से महिलाओं की थ्री पी में भारत की नंबर एक खिलाड़ी सिफत ने ओएसटी टी2 फाइनल में 465.1 का स्कोर बनाया। इस तरह उन्होंने दूसरे स्थान पर रही आशी चौकसी को 2.4 से पछाड़ा।

अंजुम मौदगिल शूटऑफ के बाद तीसरे स्थान पर रहीं।

सिफत ने बुधवार को महिलाओं की थ्री पी ओएसटी टी1 भी जीती थी।

अब भोपाल में ओएसटी 3 और 4 अगले महीने होंगे।

पुरुषों के थ्री पी ओएसटी टी2 फाइनल में ऐश्वर्य तोमर 463.6 अंक से विजेता रहे।

यहां चल रहे ट्रायल्स के आठवें दिन पुरुषों और महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल टी2 क्वालिफिकेशन दौर में नैन्सी ने शानदार फॉर्म जारी रखी।

उन्होंने 633.1 के स्कोर के साथ महिलाओं की एयर राइफल में शीर्ष स्थान हासिल किया।

पुरुषों की स्पर्धा में संदीप सिंह 632.6 अंक से शीर्ष पर रहे।

महिलाओं की एयर पिस्टल में रिद्म सांगवान 584 अंक के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं जबकि सरबजोत सिंह 581 के साथ पुरुषों की एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर थे।

सभी चार फाइनल शनिवार को होंगे।

भाषा नमिता मोना

मोना