बीडब्ल्यूएफ विश्व ट्रर फाइनल्स में समीकरण बदलने की कोशिश करेंगे सिंधू और श्रीकांत

बीडब्ल्यूएफ विश्व ट्रर फाइनल्स में समीकरण बदलने की कोशिश करेंगे सिंधू और श्रीकांत

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 08:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

बैंकॉक, 26 जनवरी (भाषा) भारत के चोटी के बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत पिछले दो सप्ताह के निराशाओं को भुलाकर बुधवार से यहां होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में नये सिरे से शुरुआत करेंगे।

विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू को चीनी ताइपै की ताइ जु यिंग तथा थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और पोर्नपावी चोचुवोंग के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।

सिंधू की कोरोना वायरस के कारण लंबे विश्राम के बाद अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी अपेक्षित नहीं रही। वह एशिया चरण के पहले टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन के पहले दौर में हार गयी थी।

पिछले सप्ताह दूसरे टूर्नामेंट में उन्हें क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें अब इन हार को भुलाकर नये सिरे से शुरुआत करनी होगी। उन्हें पहले मैच में ताइ जु यिंग का सामना करना है जो थाईलैंड ओपन की दोनों प्रतियोगिताओं के फाइनल्स में पहुंची थी।

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को पुरुष वर्ग में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन, चीनी ताइपै के वांग जु वेइ और हांगकांग के एनजी का लोंग एंगुस के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।

श्रीकांत ने हाल में कोर्ट पर अधिक समय नहीं बिताया है। वह थाईलैंड ओपन के पहले टूर्नामेंट में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे दौर के मैच से पहले हट गये थे जबकि कमरे में उनके साथ रह रहे बी साई प्रणीत के कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने के बाद उन्हें दूसरे टूर्नामेंट से हटने के लिये मजबूर होना पड़ा था।

भारत के दोनों खिलाड़ियों के लिये हाल के प्रदर्शन और उनके आपसी रिकार्ड को देखते हुए चुनौती आसान नहीं होगी।

सिंधू का ताइ जु यिंग के खिलाफ 5-15 का निराशाजनक रिकार्ड है जबकि रतचानोक ने इस भारतीय के खिलाफ पिछले सप्ताह क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर रिकार्ड 5-4 से अपने पक्ष में कर दिया। पोर्नपावी के खिलाफ सिंधू का रिकार्ड 3-1 से बेहतर है।

पुरुष एकल में श्रीकांत ने पहले दौर के अपने प्रतिद्वंद्वी एंडरसन को 2017 में हराया था लेकिन डेनमार्क का खिलाड़ी अब काफी बेहतर बन चुका है और विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है।

श्रीकांत को अगला मैच वांग के खिलाफ खेलना है। उनके खिलाफ उनका 3-0 का रिकार्ड है जबकि एंगस के खिलाफ मुकाबला अभी 2-2 से बराबरी पर है।

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाले दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे।

भाषा पंत

पंत