पेरिस मास्टर्स फाइनल जीतकर सिनर ने फिर हासिल की नंबर एक रैंकिंग

पेरिस मास्टर्स फाइनल जीतकर सिनर ने फिर हासिल की नंबर एक रैंकिंग

  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 10:23 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 10:23 PM IST

पेरिस, 2 नवंबर (एपी) इटली के चार बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन यानिक सिनर ने रविवार को पेरिस मास्टर्स फाइनल में फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 6-4, 7-6 (4) से हराकर पुरुष टेनिस में नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली।

सिनर ने रैंकिंग में छह बार के मेजर विजेता कार्लोस अल्काराज को शीर्ष से हटाकर पहला स्थान हासिल किया।

उन्होंने पिछले रविवार को विएना में अपना पहला पेरिस खिताब जीतने के बाद इंडोर में जीत के सिलसिले को 26 मैच तक कर दिया।

नौवीं वरीयता प्राप्त ऑगर-अलियासिमे को इटली में होने वाले सत्र के आखिरी एटीपी फाइनल्स में आठवां और अंतिम स्थान हासिल करने के लिए टूर्नामेंट में जीत की दरकार थी।

सिनर ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ साल का अपना पांचवां और अपने करियर का 23वां खिताब जीता।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर